बुलंदशहर, अगस्त 21 -- देवनागरी महाविद्यालय में बी.ए. एवं बी.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता पीयूष त्रिपाठी ने बताया प्रवेश के लिए अर्ह विद्यार्थियों को सूचित किया है कि वे जिस ई-मेल आईडी से समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर चुके हैं, उस तक नियमित रूप से पहुँच बनाए रखें। छात्रों को महाविद्यालय द्वारा जारी ऑफर लेटर उसी ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। जिसे स्वीकार करने के उपरांत डाउनलोड कर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। मेरिट सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि प्रवेश समिति के समक्ष ऑफर लेटर देवनागरी महाविद्यालय द्वारा ही जारी किया गया हो। सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अर्ह विद्यार्थियों को उनकी ईमेल आईडी पर ऑफर लेटर भेज...