प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के तहत संचालित होने वाले सेंटर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में नए सत्र से दो नए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी। एक तीन वर्षीय पाठ्यक्रम तो दूसरा दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित होगा। इन दोनों पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के अनुरूप तैयार किया गया है। दोनों पाठ्यक्रमों के संचालन की मंजूरी शुक्रवार को एकेडमिक काउंसिल (विद्वत परिषद) से मिल गई। हस्तशिल्प एवं कालीन क्षेत्र कौशल परिषद ने इस केंद्र को सेंटर फार एक्सीलेंस के रूप में मान्यता प्रदान की है। सेंटर की कोऑडिनेटर डॉ. मोनिसा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में बीए इन फैशन डिजाइन में 58 और पीजी डिप्लोमा में 20 सीटों पर प्रवेश लिए जाने की तैयारी है। सेंटर ने दोनों पाठ्...