हाथरस, अगस्त 3 -- हाथरस, संवाददाता। इन दिनों महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। एक और जहां निजी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का इंतजार संचालक कर रहे हैं। अधिक से अधिक प्रवेश हो सके,इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। तो वहीं बागला महाविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए मारामारी मची हुई है। बीए को छोड़कर अन्य संकायों में प्रवेश हाउस फुल हो चुके हैं। प्रवेश पाने के लिए जनप्रतनिधियों तक की सिफारिशें छात्र छात्राओं के अभिभावक लगा रहे हैं। कई दशक पुराने बागला महाविद्यालय से पढ़ाई किए हुए तमाम पूर्व छात्र-छात्राएं विदेशों में नौकरी कर रहे है। सीबीएसई व यूपी बोर्ड का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी हो जाने के कुछ दिनों बाद महाविद्यालयों में स्नातक व परास्नातक में प्रवेश लेने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई। बागला महाविद्...