घाटशिला, मई 5 -- गालूडीह। सालवनी स्थित बीए कॉलेज घुटिया में साइंस ओलंपियाड एग्जिवेशन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें विभिन्न विधालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस साइंस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री रामदास सोरेन, एसडीएम सुनील चंद्र उपस्थित थे। उन्होंने विधिवत फीता काट कर एग्जिवेशन का शुभारंभ किया। इसके बाद मंत्री ने बीए कॉलेज के चेयरमैन एस के सिंह,सी पी एन सिंह ने बच्चों के द्बारा लगाए गए एग्जिवेशन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही साथ बच्चों के द्बारा तैयार मोंडल का निरीक्षण कर उसकी महत्ता को बारी बारी से समझा।इस एग्जिवेशन के लिए जज की नियुक्ति की गई है जो इसमें चयन कर उसका नंबर सिस्टम करेंगे।मंत्री ने कहा कि दिल्ली की एनसीआरटी की बैठक में मैंने भारत सरकार के पास शिक्षा के क्षेत्र में बात रखा था जिसमें अमीर और गरीब के बच्...