अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के काशीराम आवास में गुरुवार की रात बीए के छात्र ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजन किसी काम से रसलगंज गए थे। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर आ रहा है। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। काशीराम आवास निवासी यश (19) पुत्र संजय कश्यप शहर के एक कालेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था। परिवार में तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। परिजनों के अनुसार गुरुवार को पिता-मां और बहन दादी के पास रसलगंज चले गए। तभी यश ने खुद को कमरे में बंद कर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। रात को परिजन घर लौटे तो शव लटका देख होश उड़ गए। चीखपुकार सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। इंस्पेक्टर शिवप्रताप सिं...