गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बीए की छात्रा को कार में लिफ्ट देकर पिस्टल के बल पर छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा का मौसेरा भाई है, जो अश्लील मैसेज भेजकर अपहरण की धमकी दे रहा है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर साहिबाबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रहन वाली युवती साहिबाबाद थानाक्षेत्र स्थित एक कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। खेकड़ा, बागपत निवासी उसके मौसेरे भाई ने नौकरी लगवाने के नाम पर छात्रा के कागजात लिए थे और एक कागज पर अंगूठा लगवाकर और हस्ताक्षर भी कराए थे। छात्रा का कहना है कि जून माह में वह पेपर देने के बाद कॉलेज से निकली तो आरोपी अपने तीन दोस्तों के साथ कार लेकर वहां पहुंच गया। उसे कार में बैठा लिया और पिस्टल...