प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- सैफाबाद (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद । पट्टी इलाके के मुजाही स्थित डिग्री कॉलेज से शनिवार अपराह्न घर जा रही बीए की छात्रा को कमरे में घसीटकर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घर जाते समय भी बाइक से पहुंचे दो युवकों ने उस पर हमले का प्रयास किया। सूचना पर पट्टी कोतवाल के साथ ही कंधई, आसपुर देवसरा एसओ के साथ सीओ पट्टी भी मौके पर पहुंचे। सभी आरोपी घर से फरार हो गए थे। पुलिस ने एक आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है। छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती पट्टी के मुजाही स्थित महाविद्यालय में बीए की छात्रा है। शनिवार अपराह्न छुट्टी के बाद वह उपाध्यायपुर नहर से पैदल घर जा रही थी। इस दौरान आरोप है कि उपाध्यायप...