मेरठ, सितम्बर 9 -- टीपीनगर में मनचले ने बीए की छात्रा का रास्ता रोककर छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने बातचीत करने का दबाव बनाया और विरोध पर हत्या की धमकी दी। छात्रा ने घर पहुंचकर शिकायत की। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी की जांच की है। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया सोमवार दोपहर बेटी अन्य छात्राओं के साथ घर आ रही थी। टीपीनगर में बीके स्कूल के पास एक दुकान पर छात्राएं रुकी थी। इसी जगह मनचले ने छात्रा से बातचीत के लिए दबाव बनाया और विरोध पर मारपीट कर दी। आरोपी ने खींचतान करते हुए हत्या की धमकी दी। छात्रा घबरा गई और किसी तरह भागकर घर पहुंची। आरोप लगाया कि आरोपी कॉलोनी का ही रहने वाला है। आरोपी की तलाश में पुलिस को लगाया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। एसपी सिटी आयुष वि...