बक्सर, सितम्बर 2 -- सिमरी। थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा गांव में बीए पार्ट वन की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती ने युवक पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित छात्रा ने कहा कि वह सामान खरीदकर आ रही थी। तभी, गांव का ही एक युवक संजय यादव सुनसान जगह पर देखकर छेड़खानी करने का प्रयास करने लगा। उसने गले पर देसी कट्टा सटा दिया। इसके बाद मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया। मेरे परिजनों को मारने की धमकी दी। इसी बीच कुछ आते हुए लोगों को देखकर वह भाग निकला। मैं रोते हुए घर जाकर सारी बात बतायी। इसके बाद पीड़ित युवती परिजनों के साथ थाना जाकर युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...