धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद लॉ कॉलेज धनबाद में द्वितीय मेधा सूची के अनुसार नामांकन 15 अक्तूबर तक किया जाएगा। यह सूचना लॉ कॉलेज प्रबंधन ने जारी किया है। प्रबंधन ने कहा है कि बीए-एलएलबी (ऑनर्स) सत्र 2025-2030 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित कुल 120 सीटों में 90 पर नामांकन पूरा हो चुका है। बची हुई सीटों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी द्वितीय मेधा सूची के अनुसार नामांकन 15 अक्तूबर तक किया जाएगा। कॉलेज ने नवप्रवेशित छात्रों के लिए 13 अक्तूबर को परिचय सत्र आयोजित होगा। इसमें छात्रों को कोर्स, उसकी उपयोगिता और पाठ्यक्रम संबंधी जानकारियां दी जाएंगी। साथ ही लॉ कॉलेज धनबाद की सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा। इससे छात्रों को शिक्षा और कॅरियर के विकल्पों को समझने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...