धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद लॉ कॉलेज धनबाद में सोमवार को बीए एलएलबी कोर्स में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए परिचय सत्र का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ कमल किशोर ने बताया कि कार्यक्रम में नए विद्यार्थियों को कोर्स की रूपरेखा, शैक्षणिक वातावरण एवं संस्थान के मूल्यों से परिचित कराया गया। विद्यार्थियों को विधि शिक्षा के महत्व एवं भविष्य की संभावनाओं पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। मंच संचालन करते हुए डॉ अमरेश चौधरी ने छात्र-छात्राओं को विधि अध्ययन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। मौके पर भूपाल प्रसाद महतो, डॉ विक्टोरिया मुर्मू, जेके राय, टीपी महतो समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...