प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। एयरपोर्ट क्षेत्र में एक छात्र से मारपीट करने और गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। छात्र ने दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अशोक नगर कैंट निवासी तन्मय सिंह पुत्र प्रशांत सिंह यूनाइटेड युनिवर्सिटी में बीए-एलएलबी का छात्र है। उसका आरोप है कि 11 अक्तूबर को क्लास करने के बाद लगभग चार बजे वह बस के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान कुलदीप सिंह व सूर्यांश सिंह उर्फ ठाकुर अपने दो साथियों के साथ उसके पास आए और बिना किसी वजह के उसके साथ मारपीट की। तन्मय के मुताबिक कुलदीप और सूर्यांश युनिवर्सिटी के ही पूर्व छात्र हैं। नाम काटकर इन्हें निकाल दिया गया है। दोनों आए दिन फेकल्टी में आते हैं और किसी न किसी से मारपीट करते हैं। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है...