श्रीनगर, सितम्बर 10 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (यूईटी) 2025-26 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम बीए एलएलबी एवं एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए जारी किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि 07 सितम्बर को आयोजित परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://online.hnbgu.ac.in/enterence_25 पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश परीक्षा अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा समन्यवक डॉ प्रीतम सिंह ने बताया कि बीए एलएलबी एवं एलएलबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु सफल अभ्यर्थियों को समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर विश्वविद्यालय परिसर या संबद्ध महाविद्यालयों का चयन करना होगा। पंजीकरण की तिथि एवं विस्तृत दिशा-निर्देश अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा...