नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में एक नवंबर से बाहरी राज्यों के बीएस-4 वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के फैसले से ट्रांसपोर्टर नाराज हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो दिल्ली में ट्रक संचालन और लोडिंग व अनलोडिंग बंद कर दी जाएगी। सरकार के इस आदेश को लेकर बीते शनिवार को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में विभिन्न ट्रांसपोर्ट संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बैठक की। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीएस-4 वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस लेने की मांग की गई। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि इस आदेश को तत्काल वापस नहीं लिया गया, तो एक नवंबर से दिल्ली में ट्रकों की किल्लत हो ज...