नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में एक नवंबर से बीएस-4 वाहनों पर प्रतिबंध के निर्णय के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के ट्रांसपोर्टर लामबंद हो गए हैं। रविवार को दिल्ली-एनसीआर के 50 से ज्यादा ट्रांसपोर्टर संगठनों ने पंजाबी बाग में बैठक की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बीएस-4 वाहनों के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध को न हटाया तो देश भर के ट्रांसपोर्टर बड़ा आंदोलन करेंगे। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के नेतृत्व में की गई बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि डीजल के वाहनों की आयु दिल्ली-एनसीआर में पहले ही घटाकर 15 की बजाय 10 वर्ष कर दी गई है। अब जिन ट्रकों और मालवाहक डीजल वाहनों की आयु अभी बाकी है, उनके संचालन पर भी प्रतिबंध लगाने का एकतरफा फैसला कर ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न करने की पू...