गुड़गांव, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत कठोर नियम लागू किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार एक नवंबर से बीएस-तीन उत्सर्जन मानक वाले वाणिज्यिक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी। यह सख्ती शुक्रवार रात से ही दिल्ली से सटी गुरुग्राम की सीमाओं पर प्रभावी हो जाएगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के द्वारा बीएस-चार वाहनों को एक साल तक चलाने की अनुमति दी गई है, ऐसे में उनके प्रवेश पर रोक नहीं रहेगी। इन वाहनों को मिलेगी अनुमति ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली में केवल बीएस-चारमानक वाले,सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। एंबुलेंस के प्रवेश पर किसी तरह की...