गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- प्रदूषण का प्रकोप- दिल्ली जाने पर रोक लेकिन जिले में हवा को जहरीली कर रहे बीएस-3 वाहन - परिवहन विभाग अब तक प्रदूषण फैलाने वाले 162 वाहनों का कर चुका चालान गाजियाबाद, प्रदीप वर्मा। गाजियाबाद की आबोहवा प्रदूषण की वजह से जहरीली हो रही है। इसके कई कारण है और इनमें बड़ा कारण बीएस-3 के वाहन हैं। जिले में बीएस-3 के पौने दो लाख वाहन अब भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जो रोजाना प्रदूषित धुआं छोड़ दवा को जहरीली कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली में इन वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक है, लेकिन गाजियाबाद में इन पर कार्रवाई सीमित है। सर्दी शुरू होते ही शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। साहिबाबाद, कौशांबी, वसुंधरा, औद्योगिक क्षेत्र, विजयनगर, इंदिरापुरम, लोनी और मोदीनगर में धूल, वाहनों के धुएं...