बोकारो, अगस्त 26 -- कसमार प्रखंड के प्रसिद्ध शिक्षाविद व कसमार , पेटरवार, जरीडीह इलाके के प्रथम ग्रेजुएट स्व भगवती शरण चौबे की पुण्यतिथि 26 अगस्त मंगलवार को है। कसमार में पंडित वंशीधारी चौबे के द्वितीय सुपुत्र भगवती शरण चौबे का जन्म सन् 1907 ई0 में हुआ था। स्व चौबे की प्रारंभिक शिक्षा कसमार एवं रांची में हुई। इन्होंने संत कोलंबम्स काॅलेज से सन् 1930 ई में स्नातक किया। स्वतंत्रता सेनानी स्व काशीश्वर प्रसाद चौबे इनके बड़े भाई थे। इन्होंने गुमला उच्च विद्यालय, गुमला में शिक्षण का कार्य शुरू किया। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री एवं अभियंता स्व कार्तिक उरांव को शिक्षा दी थी। बाद में स्व चौबे रामगढ़ कैंट स्थित उच्च विद्यालय में अपनी सेवा देने लगे। फिर गांव के बुजुर्गों की सलाह पर कसमार चले आये और कसमार में ही उच्च विद्यालय की स्थापना कर लोगों को उ...