लातेहार, नवम्बर 17 -- लातेहार, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर शहर के बनवारी साहू कॉलेज में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रो् प्रदीप तिवारी ने फीता काटकर किया। मौके पर प्राचार्य श्री तिवारी ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ्य व्यस्क लोगों को रक्तदान करना चाहिए, उन्होने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी की जान बच सकती है। उन्होने कहा कि जिले में रक्त की उपलब्धता के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के नवल किशोर प्रसाद, प्रो तुनेश्वर उरांव जबकि रक्तदान करने वालो में चंदन कुमार, श्री राम सिंह , चंदा रानी, ज्योति कुमारी, कविता कुमारी, सादिक अंसारी, कैफे आलम, सुनिता कुमारी व ब्...