लोहरदगा, मई 17 -- लोहरदगा, संवाददाता।रांची विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बलदेव साहू कॉलेज लोहरदगा में स्नातक आर्ट साइंस और कॉमर्स की परीक्षा 16 मई से शुरू हुई। पहले दिन करीब दो हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। यह 28 मई तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएंगी। पहली पाली पूर्वाहन नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली मध्यान एक से अपराह्न चार बजे तक हो रही है। परीक्षा निष्पक्ष रूप से संचालित हो इसको लेकर प्रिंसिपल-सह-सेंटर सुपरीटेंडेंट डा शशि कुमार गुप्ता ने वीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं। प्रिंसिपल ने स्पष्ट किया कि परीक्षाएं यूनिवर्सिटी के गाइड लाइन के अनुरूप ली जा रही है। किसी को भी परीक्षा कक्षा में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने तमाम परीक्षार्थियों से भी अपील की है, कि परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्...