लोहरदगा, अक्टूबर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। बीएस कॉलेज, लोहरदगा में एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों के प्रति समाज में होने वाले भेदभाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईसीटीसी काउंसलर अर्चना प्रसाद एवं एसटीआई काउंसलर बिंदेश्वर भगत ने विद्यार्थिओं को एचआईवी और एड्स रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम 2017 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि इस अधिनियम के तहत किसी भी एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के साथ भेदभाव करना कानूनन अपराध है। साथ ही समाज में समानता, संवेदनशीलता और सहयोग की भावना विकसित करने की अपील की गई। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थिओं ने कई प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा दूर की। विशेषज्ञों ने उनके प्रश्नों का विस्तार से उत्तर देते हुए एचआईवी संक्रमण के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा श...