बिजनौर, अगस्त 17 -- बीएससी एग्रीकल्चर 10 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इन युवाओं को चिन्हित करने के बाद रसायन, बीज और फर्टिलाइजर का लाइसेंस कृषि विभाग निशुल्क देगा। तीनों लाइसेंस मिलने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा और वह अपना जीवन अच्छे से जी सकेंगे। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन एग्रीजंक्शन योजना के तहत जिले के युवाओं को रोजगार मिलेगा। शासन से 10 युवाओं को रोजगार देने के लिए लक्ष्य मिल गया है। अब तक करीब 25 युवाओं ने आवेदन कर दिया है। जिसमें से 24 आवेदन सही पाए गए हैं और हर ब्लाक से एक युवा को योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत लाभार्थी को तीनों रसायन, फर्टिलाइजर और बीज के लाइसें निशुल्क कृषि विभाग द्वारा दिया जाएगा। लाभार्थी की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होगी। लाभार्थी तीनों लाइसेंस लेने के बाद अपनी दुकान कर जीविका चला सकेंगे। शासन द्वारा...