बागेश्वर, अगस्त 5 -- पंडित बद्रीदत पांडे परिसर, बागेश्वर के बीएससी सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों ने विज्ञान विषय में मिल रहे खराब परीक्षा परिणामों को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। छात्रों का कहना है कि 80 प्रतिशत विद्यार्थियों को परीक्षाफल में मात्र एक या दो अंक मिले हैं, जिससे उनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता का माहौल बन गया है। छात्रों ने परीक्षा परिणामों में हो रही गड़बड़ी को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि लगातार इस तरह के परिणाम से विद्यार्थियों का मनोबल टूट रहा है। वे लोग मानसिक तनाव में हैं। छात्रों ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा प्रशासन का पुतला दहन किया। परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपकर पुनर्मूल्यांकन की मांग की है। एनएसयूआई छात्र नेता सागर जोशी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि एक सप्ताह के भीत...