गढ़वा, अक्टूबर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय की ओर से बीएससी मेडिकल पैथोलॉजी के तृतीय वर्ष सत्र 2021-24 का परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। यह परीक्षा अगस्त 2025 में विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई दिनेश कॉलेज ऑफ एडुकेशन परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी। घोषित परिणाम के अनुसार रानी वैष्णवी सिंह ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेद प्रकाश ने 70.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान और कोमल कुमारी ने 69.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय परिवार ने इन छात्र-छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। मौके पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) केशवेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि यह सफलता छात्र-छात्राओं की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने ...