प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिकी विभागाध्यक्ष की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ने बताया कि बीएससी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की भौतिकी प्रायोगिक (द्वितीय) परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित कार्यक्रमानुसार 6 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। बीएससी प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को सुबह 9 बजे रिपोर्टिंग समय के अनुसार प्रयोगशाला में उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों को अपने प्रायोगिक नोटबुक, प्रवेश पत्र और परिचय पत्र साथ लाना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना आवश्यक दस्तावेजों के विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...