बागेश्वर, अक्टूबर 11 -- बीडी पांडेय कैंपस में बीएससी भवन विभाग को हैंडओवर नहीं होने पर छात्रसंघ पदाधिकारी भड़क गए। नाराज छात्रों ने कैंपस निदेशक का पुतला दहन किया और कैंपस में तालाबंदी कर दी। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि निदेशक ने उन्हें आश्वस्थ किया था कि जल्द भवन हैंडओवर हो जाएगा, पर अभी तक भवन विभाग को नहीं मिला है। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्रसंघ पदाधिकारी शनिवार को कैंपस में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ कैंपस बंद कराया। इसके बाद सभा की गई। वक्ताओं ने कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने जीतने के बाद कहा था कि जब तक बीएससी भवन हैंडओवर नहीं हो जाता वह शपथ नहीं लेंगे, लेकिन कैंपस प्रशासन ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर भवन दिलाने कका आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने पद व गोपनीतयता की शपथ ली। आज एक पखवड़...