बागेश्वर, अक्टूबर 31 -- बीडी पांडेय कैंपस में बना बीएससी का भवन 12 साल बाद भी कैंपस को नहीं मिला है। इसे खोलने की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष समेत एनएसयूआई कार्यकर्ता कैंपस गेट के आगे धरने पर बैठ गए। उन्होंने गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रतिभागी गेट के बाहर खड़े रहे। बाद में प्रशासन, पुलिस तथा कैंपस निदेशक के साथ हुई बैठक के बाद छात्र माने। उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित किया। छात्र संघ अध्यक्ष सागर जोशी के नेतृत्व में एनएसयूआई से जुड़े छात्र शुक्रवार को कैंपस परिसर में पहुंचे। उन्होंने गेट पर ताला जड़ दिया। इसी कैंपस के मैदान में सरदार बल्लभ भाई की जयंती के कार्यक्रम भी आयोजित थे। गेट बंद होने के कारण कार्यक्रम में जाने वाले प्रतिभागी भी गेट के बाहर खड़े रह गए। छात्र संघ अध्यक्ष ...