प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सोमवार को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी, इसके बाद किसी भी प्रकार का अवसर नहीं दिया जाएगा। बीएससी गणित में ओबीसी वर्ग के लिए 366 अंक, ईडब्ल्यूएस के लिए 364.70 अंक और एससी वर्ग के लिए 306 अंक तय किए गए हैं। इस कोर्स में प्रवेश की अंतिम तिथि 27 अगस्त शाम चार बजे है। बीएससी बायो में अनारक्षित का 488.05, ईडब्ल्यूएस का 467.37, ओबीसी का 451.73, एससी का 411.87 और एसटी का 329.65 अंक रहा। इसमें भी प्रवेश प्रक्रिया 27 अगस्त शाम चार बजे तक पूरी करनी होगी। आपदा प्रबंधन एवं पर्यावरण अध्ययन में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 368 ...