आगरा, जनवरी 28 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में लगातार दूसरे दिन किया प्रदर्शन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में दो दिन से चल रहा नर्सिंग छात्रों का प्रदर्शन खत्म हो गया। हालांकि ज्यादातर छात्रों के हिस्से में परीक्षा कक्ष में जाने का फैसला रहा। वहीं 14 छात्रों के परीक्षा परिणाम को विश्वविद्यालय की ओर से गठित परीक्षकों के पैनल ने बदलने का फैसला ले लिया। हालांकि फेल हुए छात्र अभी भी विश्वविद्यालय की ओर से लिए गए निर्णयों को गलत बता रहे हैं। इसके साथ ही छात्रों ने विवि प्रशासन पर पारदर्शिता ना बरतने का भी आरोप लगाया। बता दें कि बीएससी नर्सिंग सत्र 2018-19 और 2019-20 बैच के छात्रों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया था। छात्र परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी, विवि प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पानी की टंकी पर ...