पीलीभीत, अप्रैल 20 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल परिसर के पास स्थापित नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज में जल्द बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू होगा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने इसके संकेत दिए हैं। यहां होनहारों व पात्रों को प्रवेश केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक महत्त्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत किए जाएंगे, जिसके माध्यम से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इस परियोजना के तहत प्रथम चरण में 60 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। पिछले दिनों उप्र राज्य निर्माण एवं अवसंरचना विकास निगम (यूपीसीआईडीसीओ) के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री योगेन्द्र पाल सिंह ने कॉलेज भवन का निरीक्षण किया था। तब निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति को संतोषजनक बताया था। प्राचार्य डा.संग...