भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नवगछिया में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन रविवार को हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में महाविद्यालय की अध्यक्ष नीलम देवी, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग तथा फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित किया। नीलम देवी ने कहा कि इस आयोजन से वरिष्ठ एवं नए छात्रों के बीच आपसी दोस्ताना माहौल बनेगा और रैगिंग जैसी नकारात्मक प्रवृत्ति का नाश होगा। इसके बाद मिस्टर एवं मिस फ्रेशर का आयोजन हुआ, जिसमें बीएससी नर्सिंग के छात्र सागर मिस्टर फ्रेशर तो खुशी रानी मिस फ्रेशर चुनी गई। वहीं जीएनएम के छात्र कौशल को मिस्टर फ्रेशर एवं छात्रा तनु प्रिया को मिस फ्रेशर चुना गया। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर टीपू शुभम को द बेस्ट प्रोफेसर व अमित शर्मा को द बेस्ट मेंटोर के सम्मान से नवाजा। इस मौके पर प्रो....