बलिया, मई 19 -- बलिया, संवाददाता। जिले के मझौली में स्थित एक नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज से वर्ष 2020-21 से 2023-24 के बीच बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण युवक व युवतियां रजिस्ट्रेशन नहीं होने से परेशान हैं। उनका आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। वह सोमवार को जिलाधिकारी को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की। पत्रक में रश्मि सिंह, दिलखुश कुमार, अरुण सिंह, रमीज रजा, विक्की प्रजापति, राकेश कुमार गुप्त, स्वीटी गुप्ता आदि ने बताया है कि नियमानुसार बीएससी नर्सिंग की परीक्षा पास करने के बाद उत्तर प्रदेश नर्सेस एण्ड मिडवाइफ कांउसिल (लखनऊ) में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलता है। आरोप है कि कालेज प्रशासन ने इसके लिए प्रत्येक छात्र से निर्धारित फीस 2950 रुपये के सापेक्ष छह-छह हजार लिये...