बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। कॉलेज ऑफ नर्सिंग जीएमसी द्वारा बीएससी नर्सिंग 2025-26 बैच के छात्रों के लिए फ्लोरेंस नटिंगल शपथ ग्रहण एवं दीप प्रज्वलन समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह नर्सिंग पेशे में नव प्रवेशी विद्यार्थियों की मरीजों को प्रति सेवाभाव, करुणा और नैतिक मूल्यों के प्रतिबद्धता का प्रतीक होता है। मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य डॉ. श्री निवासन गांधी ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर करायी। डॉ. श्रीनिवासन गांधी ने नर्सिंग पेशे की महत्ता, अनुशासन एवं मानवीय मूल्यों पर प्रकाश डाला। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को नाइटिंगेल शपथ दिलाई, जिसके साथ विद्यार्थियों का नर्सिंग पेशे में विधिवत प्रवेश हुआ। बीएससी नर्सिंग 2025...