बहराइच, सितम्बर 11 -- तेजवापुर। अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से बीएससी नर्सिंग के पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें डाक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज सबलापुर के बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया। संस्था चेयरमैन डा. सर्वेश शुक्ला, डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला,मैनेजर आस्था शुक्ला, नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर व शिक्षक फूलचंद्र डावरिया ने सभी उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं को बधाई दी। उत्तीर्ण में प्रथम स्थान पारुल यादव, द्वितीय स्थान अंशुल मिश्रा, तृतीय स्थान जीनत परवीन,वैदवी गुप्ता, अनुभव श्रीवास्तव, रोली यादव,मिनाक्षी वर्मा,पायल सिंह,आयुष यादव,साधना चौहान, अपूर्वा जायसवाल,शीबा अंसारी, सारिबा अंसारी, शिवानी भारती,रिया सैनी, सुमित्रा पाठक, प्रियंका वर्म...