मधेपुरा, जनवरी 28 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के इटहरी वार्ड तीन में रविवार की देर रात कुछ युवकों ने एक बीएससी नर्सिंग के छात्र के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी। सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ विवाद घटना का कारण बताया जा रहा है। मृतक के पिता के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के इटहरी वार्ड तीन निवासी दिगंबर शर्मा का पुत्र चंद्रदेव कुमार (25) के रूप में की गई। मृतक के पिता दिगंबर शर्मा ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि रविवार की शाम करीब पांच बजे प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक उसके पुत्र की जेब टटोलने लगे। विरोध करने पर उनलोगों ने उसके पुत्र का कोट-पैंट फाड़ दिया। आरोप है कि इंद्रजीत यादव नामक युवक ने चंद्र देव का गर्दन पकड़...