सहारनपुर, जून 17 -- सरसावा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई। राजकीय नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर कमलेश दीक्षित ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपई मेडिकल यूनिवर्सिटी परीक्षा आयोजित करती है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद यूनिवर्सिटी ने 14 जून से ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया आरंभ कर दी। अब अभ्यर्थी काउंसलिंग के माध्यम से अपनी सीट अलॉटमेंट के पश्चात बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेने के लिए राजकीय नर्सिंग कॉलेज में आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि पिलखनी राजकीय नर्सिंग कॉलेज को बीएससी नर्सिंग के लिए 60 सीट आवंटित की गई है।कॉलेज में 14 जून से काउंसलिंग शुरू हो गई है। बीच में अवकाश रहने के कारण सोमवार को सात छात्र छात्राओं ने काउंस...