रांची, नवम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) और जीएनएम पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 के नामांकन के लिए विशेष ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि घोषित की है। काउंसलिंग छह से 20 नवंबर तक चलेगी। छह नवंबर को रिक्त सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन होगा। ऑनलाइन पंजीकरण व विकल्प भरना 7 से 10 नवंबर तक होगा। 11 नवंबर को आवश्यक हो तो भरे गए विकल्पों में संशोधन किया जा सकेगा। सीट आवंटन 13 नवंबर को और प्रवेश प्रक्रिया 14 से 20 नवंबर तक होगी। सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 400 तथा सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 निर्धारित है। आवेदन और जानकारी jceceb.jharkhand.gov.in पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...