रुडकी, फरवरी 10 -- डीएवी महाविद्यालय में सोमवार को आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. मंजुल धीमान, डॉ अरशी रस्तौगी तथा डॉ. तनवीर आलम ने किया। आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले बीएससी द्वितीय वर्ष तथा बीएससी तृतीय वर्ष के बीच खेल गया। जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष ने जीत हासिल की। फाइनल मैच बीएससी प्रथम वर्ष तथा बीएससी तृतीय वर्ष के बीच खेला गया। इसमें बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों ने मैच जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान राजेश नौटियाल, ललित बत्रा, नेहा मालिक, नैंसी सोही, रिया त्यागी,अनुष्का गौतम, शिवम वर्मा, आदर्श यादव तथा निखिल राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...