हापुड़, मई 28 -- सिंभावली, संवाददाता। नेशनल हाईवे किनारे स्थित किसान पीजी कॉलेज के पुराने कैंपस में मंगलवार की सुबह सात बजे से 57 विद्यार्थियों ने बीएससी जूलॉजी की प्रयोगात्मत परीक्षा दी। इस बीच दो विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। किसान पीजी कॉलेज में जूलोजी विभाग के एचओडी डॉ. सुरभि मित्तल ने बताया कि बीएससी जूलॉजी के छठे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। परीक्षा में दो विद्यार्थी अनुुपस्थित रहे। जबकि प्रयोगात्मक परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स के द्वारा लैब में रखे हुए एकयूमेंट सेंट्री वियूज़ के माध्य्म से शरीर मे मौजूद कोशिकाओं को अलग अलग कैसे किया जाता है। वहीं इसके साथ ही विद्यार्थी के वाइवा करने के दौरान डीएनए कैसे किया जाता है। इन सभी विषयों के बारे में प्रयोगात्मक ढंग से जानकारी दी गई। एकयूमेंट थर्मोसाइक्लर के द्वारा डीएनए के कॉपी के विषय प...