औरैया, दिसम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। औरैया जिले में प्रेम विवाह करने पर एक बीएससी छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। वायरल वीडियो में युवक खुद कहता दिखाई दे रहा है कि उसने कल्पना से प्रेम विवाह किया था और उसे उसके ममाने में ढूंढने गया था, जहां उसे पकड़कर पेड़ से बांधा गया, जूतों की माला पहनाई गई और बेरहमी से पीटा गया। मामला फफूंद थाना क्षेत्र के रामपुर कुंवर गांव का बताया जा रहा है। इटावा जिले के भरथना क्षेत्र निवासी बीएससी छात्र उपेंद्र ने 29 नवंबर को कल्पना नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि 7 दिसंबर को उपेंद्र अपनी पत्नी को लेकर गांव पहुंचा था। इसी दौरान दीपू और भूरे नाम के युवकों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। युवक के अनुसार, आलोक और...