अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़। एएमयू के जीव विज्ञान संकाय द्वारा जंतु विज्ञान विभाग में नवप्रवेशित बीएससी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश, आचार संहिता, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समग्र दृष्टिकोण से अवगत कराना था। जीव विज्ञान संकाय के डीन प्रो. नफीस अहमद खान ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें इस अवसर का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि कई योग्य अभ्यर्थी प्रवेश नहीं पा सके। जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. कुदसिया तहसीन ने स्वागत भाषण में छात्रों को देश के एक प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाने के लिए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...