प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वर्तमान शैक्षिक सत्र से स्नातक पाठ्यक्रम तीन के स्थान पर चार साल का कर दिया गया है। इस वजह से परीक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों को छह वर्गों में विभाजित किया गया है। विज्ञान वर्ग में इस वर्ग में बायोकेमिस्ट्री, बॉटनी, केमिस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस, फिजिक्स, जूलॉजी, इनवार्यमेंट साइंस को शामिल किया गया है। किसी छात्र ने इन विषयों को मेजर (मुख्य) विषय के तौर पर चयनित किया है तो उसे 105 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी। 35-35 अंक के तीन प्रश्न पत्र होंगे, जिसकी अवधि तीन घंटे होगी। लघु, मध्यम और विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। इन विषयों को माइनर के तौर पर लेने वालों को 60 अंकों की ओएमआर आधारित परीक्षा देनी होगी। निग...