प्रयागराज, अप्रैल 28 -- फाफामऊ, संवाददाता। थरवई थाने के बेरुई गांव के सामने रविवार देर रात निमंत्रण से वापस लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रतापगढ़ जिले के दहिलामऊ निवासी सुनील सोमवंशी करीब पंद्रह साल से शांतिपुरम फाफामऊ में रहते हैं। इनकी पत्नी मिथिलेश सोमवंशी भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रह चुकी हैं। इनका बेटा 18 वर्षीय विराट सोमवंशी बीएससी का छात्र था। रविवार रात करीब डेढ़ बजे सहसों से बाइक से वापस घर लौटने के दौरान बेरुई गांव के सामने सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची थरवई पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। विराट सोमवंशी दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...