मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर घोघर में बी एस सी अंतिम वर्ष में प्रवेश के लिए बुलेट बाइक से आरएसएम डिग्री कॉलेज जा रहे छात्र की बाइक मढेयो गांव के निकट अनियंत्रित हो गई। छात्र का सिर पत्थर से टकराया और वह बाइक सहित नहर में गिर पड़ा। राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डिलारी के तुमड़िया कला के मूल और हाल उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के जसपुर के मोहल्ला चांद मस्जिद निवासी मोहम्मद इलियास का पुत्र फिरोज 22 पड़ोसी यूपी के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर घोघर स्थित आर एस एम डिग्री कॉलेज का बीएससी का छात्र था। वह अंतिम वर्ष की कक्षा में प्रवेश के लिए सोमवार की दोपहर बुलेट बाइक से कालेज के लिए चला लेकिन रास्ते में मढ़ैया गांव के निकट पिंड स्थल पर बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक गिर प...