मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कर्पूरी नगर में सोमवार देर रात बीएससी के छात्र ऋषि कुमार (19) का फंदे से लटका हुआ शव मिला। वह मूल रूप से औराई थाना क्षेत्र के बेदौल गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। एफएसएल की टीम को बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। मृतक के भाई अर्जुन कुमार ने बताया कि ऋषि मेधावी था। वह सिकंदरपुर के कर्पूरी नगर में काफी दिनों से किराये के मकान में रह रहा था। सोमवार की रात परिवार के किसी भी सदस्य का फोन जब ऋषि ने नहीं उठाया तो घर में चिंता बढ़ी। सुबह उसके डेरा पर जाकर द...