मुजफ्फर नगर, जून 8 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित बीएससी (कृषि विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। जिससे शिक्षकों और छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित बीएससी (कृषि विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल में प्रशांत कुमार ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आदित्य कुमार ने 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और मिथिलेश कुमार 79.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तथा यह भी बताया की यह परिणाम छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और हमारे शैक्षणिक वातावरण की गुणव...