मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित बीएससी (कृषि विज्ञान) चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में श्रीराम कालेज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। श्रीराम कालेज के बीएससी कृषि विज्ञान के चतुर्थ सेमेसटर में नीतू कुमारी ने 85.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आदित्य राज ने 81.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं शिवम कुमार ने 80.7 प्रतशित अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। परिणाम से कॉलेज में हर्ष का माहौल है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल व निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि छात्रों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावह...