वाराणसी, जुलाई 6 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में नये सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का दौर शनिवार को समाप्त हो गया। परिणाम 15 जुलाई के पहले घोषित होगा। शनिवार को अंतिम दिन प्रथम पाली में बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा 210 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। अब इस पाठ्यक्रम में एक सीट पर नौ छात्रों की दावेदारी है। आवेदकों की संख्या ज्यादा होने से शनिवार की परीक्षा परिसर में 38 कक्षों में हुई। प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार 165 सीटों के लिए पंजीकृत 1548 में 1338 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 210 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कृषि में दाखिला के लिए एक सीट पर नौ की दावेदारी है। परीक्षा समाप्त होने के बाद आंसरशीट वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। प्राचार्य के नेतृत्व में उप नियंत्रक प्रवेश ...