रुडकी, मई 14 -- छात्रसंघ अध्यक्ष अभिजीत पाल ने बुधवार को केएलडीएवी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य को ज्ञापन देकर बीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि केएल डीएवी पीजी कॉलेज में बीएससी की परीक्षाएं चल रही हैं। रसायन विज्ञान की परीक्षा में कॉलेज की ओर से कई बार समय बदला गया। इसकी जानकारी सभी छात्रों को समय से नहीं मिल पाई। ऐसे में कई छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं दे पाए। इस स्थिति को देखते हुए छात्रसंघ ने यह मांग रखी है कि जिन छात्राओं की परीक्षा नहीं हो पाई है उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाए। कहा कि यदि मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...