देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, विधि संवाददाता। धर्मांतरण मामले में ईजी मार्ट व आवास सील होने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी की अदालत में प्रार्थना पत्र पड़ा। जिसमें बीएससी की छात्रा के पठन-पाठन सामग्री भी सील होने व पढ़ाई प्रभावित होने की बात कही गई। सीजेएम न्यायालय ने विवेचक को संपूर्ण केस डायरी के साथ 29 सितंबर को दोपहर बारह बजे उपस्थित होने का आदेश दिया है। शहर के रामलीला मैदान रोड स्थित एसएस माल व ईजी मार्ट में धर्मांतरण का एक युवती ने केस दर्ज कराया है। इस मामले में ईजी मार्ट के मालिक इसराफिल, एसएस माल के मालिक उस्मान गनी, उस्मान गनी का साला गौहर अली जेल जा चुके हैं। पुलिस की तरफ से ईजी मार्ट, ईजी मार्ट के मालिक इसराफिल के आवास को भी सील कर दिया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि धर्मांतरण के मा...